सूरत। मारवाड़ी सेवा संगठन, सूरत द्वारा 14 मार्च 2025, शुक्रवार को प्रातः 7:30 बजे से "प्रभात फेरी - राधे कृष्णा के संग होली" का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में स्वागत विल्प्लेटन अलथान से भव्य झांकियों, बैंड-बाजे और अन्य आकर्षणों के साथ शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए श्री श्याम मंदिर, सूरत पहुंचेगी।
कार्यक्रम के दौरान होली केवल पुष्पों और गुलाल से खेली जाएगी, जिसमें गुलाल संस्था की विशेष भागीदारी रहेगी। साथ ही, आयोजन में पक्के रंगों व होली खेलना सख्त मना रहेगा।कार्यक्रम से जुड़े प्रमुख अध्यक्ष: श्री शेखर बैद,उपाध्यक्ष अरुण गिनोड़िया,महासचिव योगेश बजाज, कोषाध्यक्ष बालकिशन अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विनोद मावंडिया, हरीश अग्रवाल, राजेश जैन, विकास अग्रवाल आदि शामिल है।इस आयोजन में स्वागत विल्प्लेटन सहित अन्य सामाजिक संगठनों का भी सहयोग रहेगा।