सूरत।एकल वनबंधु परिषद युवा शाखा द्वारा शबरी बस्ती में होली उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन के संयोजक गौरव बजाज ने बताया की युवा शाखा के सदस्यों द्वारा लिंबायत एवं भटार की शबरी बस्तियों में होली उत्सव का आयोजन किया गया। शबरी बस्ती के बच्चों के साथ गुलाल से होली खेली गई एवं उनको मिठाई दी गई। आयोजन में एकल वनबंधु परिषद युवा के अनेकों सदस्य उपस्थित रहें।