सूरत। होली प्रेम और स्नेह का प्रतीक है, और इसे खास बनाने के लिए होप चैरिटेबल ट्रस्ट ने इस साल भी दिव्यांग भाई-बहनों के साथ होली का आयोजन किया। ट्रस्ट के प्रमुख जिग्नेश गांधी और ट्रस्टी मेघना गांधी, अंशु अग्रवाल व चेलना जैन ने मस्तक टीका कर दिव्यांग बच्चों के साथ यह पर्व मनाया।
कार्यक्रम में अल्पाहार और शरबत की व्यवस्था की गई, जिससे दिव्यांग भाई-बहनों ने होली का पूरा आनंद उठाया। इसके साथ ही, जरूरतमंद दिव्यांग भाई के लिए एक साइकिल की भी व्यवस्था की गई, जिससे उनकी दैनिक गतिविधियों में सहूलियत हो सके।
होप चैरिटेबल ट्रस्ट कई वर्षों से दिव्यांग बच्चों के साथ इस तरह के आयोजन करता आ रहा है। इस अनोखी होली में सभी ने स्नेह और प्रेम के रंग में रंगकर त्योहार का उत्सव मनाया।