सूरत। हाल ही में रिंगरोड स्थित शिवशक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग के बाद व्यापारियों को जागरूक करने के उद्देश्य से सदर्न गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) द्वारा 10 मार्च को सारसाणा, संहति भवन में 'फायर सेफ्टी एंड रिस्क मिटिगेशन' विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया।
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में सूरत महानगरपालिका के डिप्टी चीफ फायर ऑफिसर प्रकाश हेडाउ ने उद्यमियों और व्यापारियों को फायर प्रिवेंशन और प्रोटेक्शन पर महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में ABC टाइप फायर एक्सटिंग्विशर, वेंटिलेशन सिस्टम, और क्वालिटी वायरिंग पर विशेष ध्यान देने की सलाह दी।
वक्ता एल.के. डुंगरानी ने टेक्सटाइल मार्केट में आग की घटनाओं को रोकने के लिए ELCB, MCB, स्प्रिंकलर सिस्टम और क्वालिटी केबल के अनिवार्य उपयोग पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि समय पर फायर ऑडिट और इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के उपाय अपनाकर बड़ी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है।
चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विजय मेवावाला ने सभी उपस्थित व्यापारियों और उद्यमियों से आग से बचाव के उपायों को अपनाने की अपील की। सेमिनार में व्यापारियों के प्रश्नों के उत्तर भी विशेषज्ञों द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का सफल संचालन पर्यावरण और सुरक्षा समिति के को-चेयरमैन चेतन शेट ने किया और अंत में सभी का आभार व्यक्त कर सेमिनार का समापन हुआ।