फोस्टा और शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट एसोसिएशन की अपील पर स्थायी समिति अध्यक्ष राजन पटेल का निर्णय
रिंग रोड स्थित शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए फायर विभाग के कर्मचारियों और अधिकारियों ने लगातार 36 घंटे तक जोखिम उठाकर कार्य किया। इस दौरान 50 लाख लीटर से अधिक पानी का उपयोग किया गया। सामान्यतः सूरत मनपा क्षेत्र में आग लगने की घटनाओं में फायर विभाग द्वारा कोई शुल्क नहीं लिया जाता, लेकिन ब्रिगेड कॉल जैसी बड़ी घटनाओं में लाखों लीटर पानी, कई फायर स्टेशनों के कर्मचारियों और मशीनरी का उपयोग होने के कारण शुल्क वसूला जाता है।
हालांकि, फोस्टा और शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट एसोसिएशन ने इस मामले में उपयोग किए गए पानी और फायर चार्ज की पूरी राशि माफ करने की अपील की थी। इस अनुरोध को ध्यान में रखते हुए स्थायी समिति ने शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट के फायर ऑपरेशन और पानी के शुल्क की पूरी राशि माफ करने का निर्णय लिया।
गौरतलब है कि फायर विभाग ने शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट में किए गए ऑपरेशन और पानी के शुल्क से संबंधित विस्तृत जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी थी। लेकिन स्थायी समिति के इस निर्णय के बाद अब फायर ऑपरेशन और पानी के उपयोग से संबंधित कोई भी बिल मार्केट को नहीं भेजा जाएगा।
दो दिन पहले मनपा की सामान्य सभा में भाजपा पार्षद दिनेश राजपुरोहित ने वर्ष 2025-26 में शिव शक्ति टेक्सटाइल मार्केट की सभी दुकानों को प्रोफेशनल टैक्स और प्रॉपर्टी टैक्स से छूट देने की भी मांग की थी।