IMG-LOGO
Share:

बमरौली से सचिन जाने वाली बीआरटीएस बस के सभी यात्री मिले बिना टिकट

IMG

ट्रांसपोर्ट कमेटी अध्यक्ष और विजिलेंस की अचानक जांच,

बिना टिकट यात्रा करते मिले सभी यात्री,बड़ा घोटाला उजागर,

दोषी कंडक्टरों पर कार्रवाई, एचआर एजेंसियों की होगी जांच

सूरत।ट्रांसपोर्ट कमेटी के अध्यक्ष सोमनाथ मराठे और विजिलेंस टीम ने अचानक जांच करते हुए बमरौली से सचिन जाने वाली बीआरटीएस बस में बड़ा खुलासा किया। बस में मौजूद 50 से अधिक यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे। अब तक बस कंडक्टरों द्वारा 25-30% यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करवाई जाती थी, लेकिन इस बार पूरी बस के यात्री बिना टिकट मिले, जिससे नगर निगम को बड़े आर्थिक नुकसान की बात सामने आई।

जांच के दौरान यह भी पता चला कि सुकानी एचआर मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत काम करने वाले कंडक्टरों ने पहले से ही एक-दूसरे को सतर्क कर दिया था। कंडक्टर महेंद्र ने अन्य कंडक्टरों को मैसेज भेजकर सूचना दी कि सोमनाथ मराठे और विजिलेंस टीम साईं पॉइंट पर खड़ी है, ताकि बाकी कंडक्टर सतर्क हो जाएं। विजिलेंस टीम ने महेंद्र की बस रोककर उसके मोबाइल की जांच की, जिसमें मैसेज भेजने का प्रमाण मिला।

भाजपा शासकों के संरक्षण में काम कर रही आकार एचआर मैनेजमेंट प्रा. लि. और सुकानी एचआर मैनेजमेंट प्रा. लि. पर अब तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई थी। लेकिन अब ट्रांसपोर्ट कमेटी अध्यक्ष सोमनाथ मराठे ने नगर निगम को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाली इन दोनों एचआर एजेंसियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और दोषी कंडक्टरों को ब्लैकलिस्ट करने का आदेश दिया है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor