कार्यक्रम में राजस्थान से पधारी 93 वर्षीय एथलीट पानी देवी गोदारा का विशेष रूप से स्वागत किया गया। वे भाला फेंक, तश्तरी फेंक और 100 मीटर रिले दौड़ में इंडोनेशिया में होने वाली एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। वर्ष 2025 में हुई नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप में उन्होंने तीनों श्रेणियों में स्वर्ण पदक जीते थे। अपने संबोधन में उन्होंने गुजरात महासंगम में आयोजित होने वाले घूमर आयोजन में अधिक से अधिक लोगों से भाग लेने का आह्वान किया।
गौरतलब है कि हर साल राजस्थान युवा संघ द्वारा फागोत्सव का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस वर्ष शिव शक्ति मार्केट में हुई दुखद दुर्घटना के कारण यह कार्यक्रम निरस्त कर दिया गया। अब आगामी 30 मार्च को गुजरात महासंगम का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान से अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकार सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देंगे।
इस महासंगम के दौरान 11,000 महिलाएँ पारंपरिक परिधान में घूमर नृत्य प्रस्तुत करेंगी, जिससे विश्व रिकॉर्ड बनने की संभावना है। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन गंगा आरती की तर्ज पर भव्य महाआरती का आयोजन होगा, जिसके लिए काशी से विशेष पंडित आमंत्रित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में एक लाख से अधिक गुजराती मारवाड़ी समाज के लोगों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि यह महासंगम राजस्थान की संस्कृति का एक भव्य आयोजन होगा और समाज के सभी लोगों को इसमें भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।