सूरत। प. पू.खरतरगच्छाचार्य नमिऊणतीर्थ प्रणेता, छत्तीसगढ़ श्रृंगार, संयम सारथी, सरलमना, खरतरगच्छ सहस्राब्दी वर्ष महामहोत्सव के प्रेरक आचार्य श्री जिन पीयूषसागर सूरीश्वरजी म. सा. आदि ठाणा का वर्ष 2025 (वि. सं. 2082) का चातुर्मास परवत पाटिया, सूरत में होगा। इस संबंध में घोषणा मालपुरा तीर्थ पर आयोजित दादागुरुदेव मेले एवं केकड़ी छःरी पालित संघ माल महोत्सव के दौरान की गई।
इस घोषणा के साथ ही बाड़मेर जैन श्री संघ सूरत में हर्ष की लहर दौड़ गई। इस भव्यातिभव्य चातुर्मास में प्रभु महावीर की वाणी का श्रवण, आत्मकल्याण के लिए स्वाध्याय एवं शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिससे जन-जन तक ज्ञान की गंगा प्रवाहित होगी।
चातुर्मास स्थल जिनकुशलसूरी दादावाड़ी, बाड़मेर जैन संघ, परवत पाटिया, सूरत रहेगा। बाड़मेर जैन श्री संघ सूरत ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लेने का आग्रह किया है।