सूरत।स्मित लॉफिंग क्लब सूरत द्वारा होली पर्व के उपलक्ष में हास्य--हंगामा कवि सम्मेलन गुरुवार 13 मार्च को सुबह 7,30 बजे भटार जमनानगर स्थित विवेकानंद गॉर्डन में आयोजित हुआ। जानकारी देते हुए क्लब अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल ने बताया कि हास्य कवि सम्मेलन में डॉ पूनम गुजरानी, सकून डागा, प्रतिभा बोथरा व युवा कवि सुमित मानधना, कंचन हिमनानी ने हास्य-व्यंग्य भरी रचनाओं की प्रस्तूति दी व उपस्थित हास्य रसिक श्रोताओं ने खूब ठहाके लगाए। हास्य कवि सम्मेलन का संचालन क्लब सदस्य गणपत भंसाली ने किया। इस अवसर पर अतिथि के रूप में उपस्थित नगर पार्षद सुमन गाड़िया, बिल्डर माधव जी पटेल, लॉफ्टर टीचर कमलेश मसाले वाला तथा अन्य अतिथियों का क्लब के गौरीशंकर अग्रवाल, बृज मोहन अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, श्याम भंडारी, सुभाष गोयल, कैलाश कनोडिया, प्रदीप सुरेका, पवन कोकड़ा आदि सदस्यों ने दुप्पटा व राजस्थानी साफा पहना कर सम्मान किया। ये उल्लेखनीय है कि स्मित लॉफिंग क्लब की स्थापना 1998 में विवेकानंद गॉर्डन में हुई थी, क्लब द्वारा आदिवासी बाहुल्य डाँग विस्तार में हनुमानजी का मंदिर बनाया गया व वहां स्थित एक स्कूल में अनेक बाथरूम बनाए गए तथा सामूहिक विवाह के आयोजन में 200 से ज्यादा जरूरतमंद व गरीब आदिवासी कन्याओं का विवाह करवाया गया। व क्लब द्वारा पिछले कई वर्षों से प्रतिवर्ष गणेश विसर्जन के दौरान भक्तजनों को पोहा, समोचा आदि का नाश्ता कराया जाता है।