सूरत।सीकर नागरिक परिषद का होली स्नेह मिलन 23 मार्च (रविवार) को अग्र एक्सोटिका, डुमस रोड, सूरत पर आयोजित होगा। परिषद के अध्यक्ष रामजी बिदावतका ने बताया कि इस आयोजन में राजस्थानी कला और संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। शेखावाटी अंचल और सूरत के लोक कलाकार फागण के गीतों और नृत्यों की प्रस्तुति देंगे।
परिषद 2023-24 में प्रोफेशनल डिग्री प्राप्त करने वाले युवक-युवतियों को सम्मानित करेगा। मंत्री गोकुलचंद बजाज और उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने सभी सीकर प्रवासी बंधुओं से परिवार सहित शामिल होने का आग्रह किया है।
बैठक में कोषाध्यक्ष रमेश चौकड़िका, संयोजक दिनेश शर्मा, श्यामसुंदर सिहोटिया, राजेश बिदावतका, कार्यकारिणी सदस्य विष्णु मालपानी, बहादुर सिंह सिसोदिया, रामोतार छीपा, अजय बिदावतका सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे। कार्यक्रम की अंतिम योजना तय की गई।