सूरत। सारोली इलाके के व्यापारियों से दलाल के माध्यम से संपर्क कर कपड़े का माल लेकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले व्यापारी को पुलिस ने कर्नाटक के बेंगलुरु से गिरफ्तार किया है।
आरोपी व्यापारी ने सूरत के व्यापारियों से कुल 68,86,601 रुपये मूल्य का कपड़ा लिया था, लेकिन भुगतान नहीं किया और फरार हो गया। आरोपी व्यापारी विष्णु रामप्रसाद शंखला वर्तमान में कर्नाटक के बेंगलुरु में छिपा हुआ था। पुलिस को इसकी सटीक जानकारी मिलते ही एक टीम को बेंगलुरु भेजा गया। वहां से आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
आरोपी की धोखाधड़ी करने की खास तरीका यह था कि वह दलालों के जरिए व्यापारियों से जान-पहचान बढ़ाता, बड़ी मात्रा में कपड़ा उधार खरीदता और फिर उसे सस्ते दामों में नकद बेचकर फरार हो जाता।सूरत पुलिस ने आरोपी को पकड़कर आगे की जांच शुरू कर दी है।