IMG-LOGO
Share:

सिसोदरा में बनेगी गौशाला और गुरुकुल-आदर्श गौशाला के लिए जुटेगी कवियों की टोली,

IMG

- रविवार को कवि सम्मेलन, लॉफ्टर- शो के कलाकार भी आएंगे
सूरत।श्री अग्र कामधेनु गौशाला फाउंडेशन सूरत की ओर से पलसाना के निकट सिसोदरा में गौशाला और गुरुकुल की स्थापना की जा रही है। इस कार्य के सहायतार्थ देशभर से चुनिंदा चर्चित कवि और लाफ्टर शो के कलाकार सूरत में जुट रहे हैं। 16 मार्च रविवार को शाम 6:30 बजे वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी में कवि सम्मेलन होगा।

श्री अग्र कामधेनु गौशाला फाउंडेशन के पवन झुनझुनवाला ने बताया कि सूरत के निकट सिसोदरा गांव में 13.54 बीघा जमीन पवित्र कार्य के लिए खरीदी गई है। यहां गुजरात की आदर्श गौशाला के साथ ऐसा गुरुकुल तैयार होगा, जहां आचार्य पद्धति से शिक्षा दी जा सके। यहां मंदिर के अलावा  पंचगव्य से औषधीय बनाने की भी योजना है। 
गौशाला फाउंडेशन के पदाधिकारी अरुण पाटोदिया 'गोपुत्र' ने  इस पुनीत कार्य में फाउंडर ट्रस्टी बनाने का सिलसिला भी जारी है। सीमित संख्या फाउंडर मेंम्बर बनाए जा  रहे हैं। जिससे गौशाला और गुरुकुल निर्माण जैसे पवित्र कार्य में तेज आ सके।
फाउंडेशन के पदाधिकारी सीए महेश मित्तल के मुताबिक - इस पुनीत यज्ञ में सभी भामाशाहों की आहुति के लिए ही - एक शाम गौमाता के नाम- कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न राज्यों के कुछ लॉफ्टर कलाकार व चर्चित कवि-कवयित्री जुटेंगे।
0 ये रहेंगे कवि और कलाकार :
द ग्रेट इंडियन लॉफ्टर शो के विजेता रहे सुरेश अलबेला, ताजा दौर के सबसे चर्चित युवा गीतकार चंदन राय, चर्चित कवयित्री भुवन मोहिनी, हास्य कवि हरीश हिंदुस्तानी, कवयित्री दीपा सैनी, वाह भाई वाह शो फेम दृष्टिहीन कवि अकबर ताज, वीर रस के हिमांशु हिंद, हास्य कवि कामता माखन,  कपिल शर्मा शो फेम की तरह बच्चू यादव अंकित सिसोदिया, चिंटू मंकी मिमिक्री आर्टिस्ट आदि जुट रहे हैं।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor