सूरत शहर के रामनगर सिन्धी काॅलोनी में स्थित लेसुड़ी आश्रम गुरूद्वारा साहेब में स्वामी नारायण दास महाराज का भव्य वरसी उत्सव मनाया गया।
सिन्धी समाज के पवन हासीजा ने बताया कि इस वरसी उत्सव में प्रातःकाल प्रभात फेरी के साथ नागपुर के बिहारीलाल जी के कीर्तन दीवान के साथ अखंड पाठ साहेब का आरंभ किया गया एवं ध्वज पुजन तथा आरती के पश्चात मध्यप्रदेश के कटनी शहर से विशेष आमंत्रण पर पधारे प्रख्यात बालक मंडली के उदासी बंधुओं की गायक जोड़ी द्वारा सिन्धी भजन-कीर्तन का सुंदर संगीतमय कार्यक्रम पेश किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालु श्रोतागण उपस्थित रहे।
श्री गुरुग्रंथ साहेब के अखंड पाठ साहेब के भोग साहेब के साथ भजन-कीर्तन,आरती,अरदास,पल्लव के पश्चात उपस्थित हजारों श्रद्धालुओं में भंडारा लंगर प्रसादी के वितरण के साथ इस भव्य वरसी उत्सव की शुभ पूर्णाहुति की गई।