अग्रवाल समाज ट्रस्ट अलथान-वेसु द्वारा 11 मार्च की रात 8 बजे जेएमडी हॉल में फागोत्सव ‘रंग रसिया 2’ का आयोजन किया गया। राजस्थान के प्रसिद्ध जोया कृष्णा मारवाड़ी ग्रुप और सोनू जोशी (बीकानेर) ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं, जिन पर श्रोता झूम उठे।
कार्यक्रम का शुभारंभ ट्रस्ट के अध्यक्ष भागचंद हुड़ीलवाला, पूर्व अध्यक्ष विनोद चिरावावाला, चेयरमैन संपत पोदार, सचिव श्रीराम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता और प्रमोद पिपरालीवाला द्वारा महाराजा अग्रसेन जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण से हुआ।
राजस्थानी लोकगीतों की प्रस्तुति ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर राम प्रसाद अग्रवाल, बृजमोहन अग्रवाल, सुरेश पोदार, रामनिवास जी, विशाल चौधरी, अभय मित्तल सहित समाज के अनेक अग्रबंधु उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में कार्यकारिणी सदस्यों ने अहम भूमिका निभाई।