गौसेवा और संस्कृति संरक्षण की मिसाल बनेगा राजस्थान युवा संघ का आगामी उत्सव!
सूरत। राजस्थान युवा संघ अलखधाम जोन द्वारा गौसेवा को समर्पित "एक शाम गौ माता के नाम" भजन संध्या का आयोजन पहल वरेली में किया गया। इस आयोजन में गौ संत भजन सम्राट प्रकाश दास जी ने अपने भजनों से भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। जब उन्होंने राजा भर्तृहरि के भजन प्रस्तुत किए, तो उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर होकर झूम उठे।
राजस्थान मारवाड़ी समाज की सर्वमान्य संस्था राजस्थान युवा संघ का इस बार विस्तार किया गया है, और अलखधाम जोन द्वारा गौसेवा के हित में यह पहला कार्यक्रम था। यह भजन संध्या न केवल आध्यात्मिकता से परिपूर्ण रही, बल्कि गौसंरक्षण और संस्कृति संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
इस कार्यक्रम में जोन संयोजक दीपक शर्मा,महावीर पूनिया, केंद्रीय संगठन मंत्री अशोक सारस्वत,राजू चावड़ा,तातीथैया गाँव की सरपंच जिगीशा नीलेश देसाई,कड़ोदरा नगरपालिका चेयरमेन नारायणी वीरेंद्र शर्मा,वरेली सरपंच पारसनाथ पांडे,राजस्थान युवा संघ के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत,शम्भू भाटी,भोला भाई,बलबीर पिलानिया,मालचंद जाट,संजय मित्तल,बबलू शर्मा, खुशवीर सिंह,श्रवण सैनी,कमल शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मीडिया प्रभारी शीशपाल रातूसरिया ने बताया कि राजस्थान युवा संघ का भव्य फागोत्सव 12-13 मार्च को आयोजित होगा। इस वर्ष संस्था राजस्थान स्थापना दिवस को विराट रूप में मनाने जा रही है, जिसमें विश्व रिकॉर्ड के साथ "घूमर" सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
संघ कार्यालय पर गौ संत प्रकाश दास जी के करकमलों द्वारा आगामी विराट उत्सव के बैनर का शुभारंभ किया जाएगा, जिससे इस ऐतिहासिक आयोजन की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी।
"