सूरत, गुरुवार: सूरत के नई सिविल अस्पताल में पुराने भवन में संचालित ऑपरेशन थियेटर को किडनी बिल्डिंग में स्थानांतरित कर शुरू करने से पहले सत्यनारायण भगवान की कथा आयोजित की गई। इस अवसर पर अस्पताल की हेड नर्स और रेजिडेंट डॉक्टरों ने कथा के यजमान के रूप में पूजा-अर्चना की और कथा का श्रवण किया। ऑपरेशन थियेटर शुरू करने से पहले सभी मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना के साथ यह धार्मिक आयोजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉ. धारित्री परमार, नर्सिंग काउंसिल के उपाध्यक्ष इकबाल, आरएमओ डॉ. केतन नायक, सर्जरी विभाग की बीना बेन वैद्य, एनेस्थीसिया विभाग की डॉ. नीता बेन सहित कई डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मी उपस्थित रहे और कथा श्रवण का लाभ लिया।
-00-