सूरत। दक्षिण गुजरात चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (SGCCI) द्वारा 21 से 23 फरवरी तक सरसाणा में 'उद्योग-2025' प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। तीन दिवसीय इस आयोजन में देशभर से 175 से अधिक प्रदर्शक भाग लेंगे।
प्रदर्शनी का उद्घाटन बारडोली के सांसद प्रभुभाई वसावा करेंगे, जबकि केपी एनर्जी लिमिटेड के एमडी डॉ. फारूक पटेल, जैनम ब्रोकिंग लिमिटेड के चेयरमैन मिलन पारीख और काकरापार ऑटोमेटिक पावर स्टेशन के निदेशक यश लाला विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।
इस प्रदर्शनी में सौर ऊर्जा, जल उपचार, विद्युत, वेंटिलेशन प्रणाली, टेक्सटाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंजीनियरिंग, पर्यावरण, बैंकिंग और औद्योगिक सुरक्षा से जुड़े उत्पादों और सेवाओं का प्रदर्शन किया जाएगा। पहली बार दिव्यांग उद्यमियों के लिए विशेष मंडप आवंटित किया गया है, जहां वे अपने उत्पाद प्रदर्शित करेंगे।
SGCCI अध्यक्ष विजय मेवावाला ने बताया कि इस प्रदर्शनी में अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली, उदयपुर, हिमाचल प्रदेश सहित कई राज्यों के उद्योगपति भाग लेंगे और यह आयोजन उद्योग जगत के लिए नए अवसर प्रदान करेगा।