IMG-LOGO
Share:

प्रभु को ह्दय मंदिर में विराजमान करने से पूर्व मन की सफाई जरूरी- श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी

IMG

बाछड़ाऊ में खरतरगच्छाधिपति का हुआ भव्य मंगल प्रवेश 

बाछडाऊ में विमलनाथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा 23 को, आचार्य श्री की निश्रा में होगी प्रतिष्ठा 

बाछड़ाऊ। खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा.आदि ठाणा-5 का हुआ बाछड़ाऊ नगर में मंगल प्रवेष-श्री विमलनाथ प्रभु जिनालय की अंजनषालाका एवं प्राण प्रतिष्ठा के भव्यातिभव्य आयोजन में अपनी महामंगलकारी निश्रा प्रदान करने हेतु आज प्रातः 10 बजे खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा.आदि ठाणा-5 का धर्मनगरी बाछड़ाऊ में हुआ मंगल प्रवेश। जैन श्री संघ बाछड़ाऊ के अध्यक्ष प्रकाशचन्द मालू ने बताया कि आज सुबह गाजे-बाजे के साथ, बैण्ड की मधुर स्वर लहरियो एवं श्राविकाओं के मंगलगान के बीच परम पूज्य खरतगच्छाधिपति आचार्य भगवन्त जिनमणिप्रभसूरीश्वर जी म.सा.आदि ठाणा-5 का हर्षोल्लास के साथ बाछड़ाऊ नगर में हुआ नगर प्रवेश । अंजनसलाका एवं प्राण प्रतिष्ठा संयोजक गोतमचन्द धारीवाल चौहटन ने बताया गया कि पूज्य आचार्य भगवन्त आदि ठाणा-5 के भव्य प्रवेश में जगह-जगह बैनर एवं स्वागत प्रोल से कस्बे को भव्य सजावट की गई। साथ ही प्रवेश में आचार्य भगवन्त गुरूदेव के साथ युवा मंडल वेषभूषा में एवं श्राविकांए मंगल कलश लिए और बालिकाऐं जैन ध्वज लिये आगे-आगे चल रही थी। उक्त प्रवेश जुलुस आगे चलकर धर्मसभा में परिवर्तित हुआ। धर्मसभा को संबोधित करते हुए आचार्य भगवन्त द्वारा फरमाया गया कि प्रभु की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व यहां विराजित समस्त धर्मानुरागी बंधु,मातायें एवं बहिनें अपने ह्दय से राग,द्वेष,अंहकार,लोभ, क्रोध,मान-मोह इत्यादि कसायो को दूर कर सभी एकजूट होकर इस प्राण - प्रतिष्ठा कार्यक्रम में हर्षोल्लास के साथ अपनी उपस्थिति देवें और एक आनंदमय माहौल निर्मित करें तो निष्चित रूप से श्री बाछड़ाऊ नगरे श्री विमलनाथ भगवान की प्राण प्रतिष्ठा सही मायनो में सफल मानी जावेगी। धर्मसभा के ठीक बाद विभिन्न जैन श्री संघो से उपस्थित वरिष्ठ श्रावक-श्राविकाओं का श्री विमलनाथ जैन संस्थान एवं जैन श्रीसंघ बाछ़ड़ाऊ द्वारा स्वागत और बहुमान किया गया। साथ ही आज के इस मंगलमय प्रवेश में एक और खुषी की कड़ी जोड़ते हुए आज के इस मंगलकारी प्रवेश से ठीक तीन दिन पूर्व कुशलवाटिका में आयोजित भागवती दीक्षा समारोह अन्तर्गत बाछड़ाऊ नगर के जिन शासन रत्न एवं मालू परिवार कुलदीपक अक्षय मालू जो कि नूतन मुनिराज श्री मेरूप्रभसागर के रूप में दीक्षा सम्पन्न होने के बाद आज पहली बार हुआ नगर प्रवेश। धर्मसभा समाप्ति के पश्चात उपस्थित समस्त जन समुदाय के लिए दोपहर की नवकारसी का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन पवन धारीवाल चौहटन द्वारा किया गया।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor