सूरत।श्री शक्ति धाम सेवा समिति द्वारा 2025 के वर्ष में कार्यकारिणी से निवृत्त हुए 10 सदस्यों की जगह नए 10 सदस्यों के चुनाव हेतु कुल 14 नामांकन पत्र भरे गए। नाम वापसी की अंतिम तिथि तक दो सदस्यों ने अपने नाम वापस ले लिए, और बाद में दो और सदस्यों ने नामांकन वापस लिया।अतः शेष रहे 10 सदस्यों को सर्वसम्मति से निर्विरोध नए सदस्य के रूप में चुना गया। इन नव-निर्वाचित सदस्यों में
नंदकिशोर जालान,रतनलाल दारूका,चक्रपाणि जालान,गिरधारीलाल चौकड़ीका,गिरिजाशंकर झुनझुनवाला,नंदकिशोर अग्रवाल,अनिल कुमार संघाई,राजेश हाकीम,शिवरतन देवड़ा, नीरज तुलस्यान शामिल है।
समिति ने निर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएँ दीं और आशा जताई कि वे सेवा कार्यों में सक्रिय योगदान देंगे।