बैंगलोर।वेलेंटाइन डे की शाम बैंगलोर में कुछ अलग अंदाज में मनाई गई, जब जेसीआई बैंगलोर कॉस्मो द्वारा 'रूलेट रोमांस' नामक अनोखे आयोजन ने प्रेम और भाग्य को एक साथ जोड़ दिया।
जेसीआई बैंगलोर कॉस्मो की लोकल ऑर्गनाइजेशन उपाध्यक्ष श्वेता राखेचा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में रोमांचक कसीनो गेम्स, शानदार सजावट और जोश से भरे प्रतिभागियों ने समा बांध दिया। आर.आर. नगर स्थित देसी मसाला में आयोजित इस इवेंट में लगभग 100 लोगों ने भाग लिया।इवेंट की शुरुआत भव्य एंट्री से हुई, जहां हर जोड़ा कसीनो थीम बैकग्राउंड के सामने फोटो खिंचवाकर अपनी यादों को संजो रहा था।खेल स्वयंसेवक पर्व जैन, समकित जैन, धृति जैन और संजना जैन ने लोगों को गेम्स में व्यस्त रखा।
होस्ट आकाश जैन ने अपनी शानदार होस्टिंग और गायकी से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
मंत्री दीपिका जैन ने गर्मजोशी से सभी अतिथियों का स्वागत किया।इवेंट की पीसी सलोनी नहाटा की मेहनत रंग लाई और आयोजन शानदार रूप से संपन्न हुआ।
इवेंट पीडी संतोष सेठिया की रचनात्मकता ने आयोजन में चार चाँद लगा दिए।
जेसीआई अध्यक्ष सुनील जी मेहर ने सभी को शुभकामनाएं दीं, वहीं कोषाध्यक्ष दीपक जैन और सह मंत्री पर्व जैन भी उपस्थित रहे।
उपाध्यक्ष मोनिका कुमट ने पंजीयन और उपाध्यक्ष गौतम बोथरा ने भोजन व्यवस्था को सफलतापूर्वक संभाला।अंत में लोकल ऑर्गनाइजेशन उपाध्यक्ष श्वेता राखेचा ने सभी का आभार व्यक्त किया और इस अनूठे आयोजन को यादगार बनाने के लिए सभी का धन्यवाद दिया।