सोमवार को सुबह निकलेगी निशान ध्वज यात्रा
5 मार्च को रेल द्वारा निशान यात्री खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेंगे
सूरत।श्री श्याम अखंड ज्योत सेवा समिति के तत्वावधान में सूर्या प्रकाश परिवार द्वारा खाटू वाले श्याम बाबा के निशान पूजन के उपलक्ष में रविवार को श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम सिटी लाइट सूर्या प्रकाश रेजिडेंसी के क्लब हाउस पर सुबह 9.30 बजे प्रारंभ होकर शाम 5.30 बजे तक चलेगा। इसमें पाठ वाचक राकेश अग्रवाल एवं राजू गाड़ोदिया श्री श्याम अखंड ज्योत पाठ की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर बाबा के दरबार को अलौकिक रूप से श्रृंगारित कर अखंड ज्योत की जाएगी और 56 भोग अर्पित किया जाएगा। दोपहर को जन्मोत्सव के उपलक्ष में बधाई वितरण कर बाद में भंडारा होगा। सोमवार को सुबह 8.00 बजे सिटी लाइट सूर्या प्रकाश रेसीडेंसी से श्याम मंदिर वीआईपी रोड तक 101 चांदी के निशान के साथ निशान पद यात्रा निकाली जाएगी। बाद में निशान बाबा को अर्पित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में महिला इकाई एवं युवा इकाई का विशेष सहयोग रहेगा। 5 मार्च को करीब 250 निशान यात्रियों का एक जत्था रेल से खाटू धाम के लिए रवाना होगा।