मुंबई के दादर में स्थित वी. नरभेराम एंड कंपनी के मालिक के नाम पर फोन कर ठग ने कपड़े का माल मंगवाया। दलाल के जरिए सच्चाई सामने आने पर अज्ञात ठग के खिलाफ शिकायत दर्ज।
रिंग रोड स्थित काशी मार्केट में ममता सिलेक्शन और एनटीएम मार्केट में ममता क्रिएशन नाम से व्यापार करने वाले हासाणी बंधुओं को फोन कर ठग ने खुद को मुंबई के वी. नरभेराम एंड कंपनी का मालिक बताया। उसने 53.41 लाख रुपये के कपड़े का माल ट्रांसपोर्ट के जरिए मंगवाया। जब इस बारे में वी. नरभेराम एंड कंपनी के दलाल से संपर्क किया गया, तो पूरी सच्चाई सामने आई। इसके बाद हासाणी बंधुओं ने ठग के मोबाइल नंबर के आधार पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
सलाबतपुरा पुलिस सूत्रों के अनुसार, अडाजन स्थित नक्षत्र अपार्टमेंट में रहने वाले धीरज नंदलाल हासाणी और उनके भाई मुकेशभाई हासाणी कपड़े का व्यापार करते हैं। 20 दिसंबर 2024 को उनके पास मोबाइल नंबर 97854 25414 से कॉल आया। फोन करने वाले ने खुद को मुंबई-दादर स्थित प्रतिष्ठित वी. नरभेराम एंड कंपनी का मालिक कपिलभाई बताया और 45-60 दिनों में भुगतान का भरोसा देकर सैंपल मंगवाया।
इसके बाद मिले ऑर्डर के आधार पर धीरज हासाणी ने 20 जनवरी 2025 से 17 फरवरी 2025 के बीच ममता सिलेक्शन से 31,97,368 रुपये और ममता क्रिएशन से 21,44,382 रुपये के कुल 53,41,750 रुपये का ड्रेस मटेरियल गुजरात ट्रैवल्स के जरिए भेजा। जीएसटी पोर्टल पर इसकी एंट्री भी हुई थी।
बाद में जब वी. नरभेराम एंड कंपनी के दलाल लवेशभाई ने हासाणी बंधुओं से संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर उनके साथ ठगी की है। इसके बाद व्यापारी धीरज हासाणी ने सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में मोबाइल नंबर के आधार पर अज्ञात ठग के खिलाफ बीएनएस की धारा 316(5), 318(4) और 319(2) के तहत शिकायत दर्ज कराई।इस मामले की जांच पुलिस अधिकारी एम.एच. झाला कर रहे हैं।