सूरत। गुजराती-मारवाड़ी समाज की सर्वमान्य संस्था आगामी 12-13 मार्च को फागोत्सव तथा 30 मार्च को राजस्थान स्थापना दिवस को गुजराज महोत्सव के रूप में मनाने जा रही है। इस महोत्सव के तहत "नखराळी घूमर" कार्यक्रम का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा।इस महोत्सव के बैनर का विमोचन राजस्थान युवा संघ कार्यकाल में प्रसिद्ध गौ संत एवं भजन सम्राट प्रकाशदास स्वामी महाराज के कर-कमलों से संपन्न हुआ।संस्था के अध्यक्ष विक्रम सिंह शेखावत ने बताया कि ये दोनों कार्यक्रम गोडादरा के मरुधर मैदान में आयोजित किए जाएंगे।
गुज-राज महोत्सव में राजस्थानी संस्कृति को नई पीढ़ी से जोड़ने के लिए 11,000 महिला शक्ति द्वारा घूमर नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा, जो एक विश्व रिकॉर्ड होगा।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिसमें मारवाड़ी समाज के लाखों लोग शामिल होंगे।यह आयोजन नवरात्रि के पहले दिन हो रहा है, इसलिए इस दिन हजारों महिलाएँ एक साथ माताजी की महाआरती करेंगी।
इस कार्यक्रम की सफलता हेतु कल सुबह 12 बजे सीरवी समाज में एक विशेष बैठक रखी गई है, जिसमें संस्था की कार्यकारिणी, सलाहकार मंडल एवं जोन कमेटी के सभी सदस्य अपेक्षित हैं।