IMG-LOGO
Share:

बाछड़ाऊ में प्रतिष्ठा महोत्सव के चोथे दिन परमात्मा के दीक्षा कल्याणक का निकला वर्षीदान का वरघोड़ा

IMG

साधु-साध्वियों की धवल सेना के साथ सेैकड़ों श्रद्धालुओं ने की शिरकत

बाछड़ाऊ बाजार की सड़के हुई संकरी
तीर्थंकर परमात्मा के जयकारों से गुंजी बाछड़ाऊ की धरा
बाछड़ाउ में आज गादी पर विराजेंगे विमलनाथ भगवान
दिनभर चला आयोजनों का दौर, शोभायात्रा में गुंजे जयकारें...
धर्म संस्कारों की जननी है-आचार्य जिनमणिसूरीश्वरजी
बाछड़ाऊ 22 फरवरी। श्री विमलनाथ जैन संस्थान बाछड़ाऊ व श्री अंजनशलाका प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वाधान में बाछड़ाऊ नगर में श्री विमलनाथ जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा पंचान्हिका महोत्सव के शुभारम्भ के बाद चैथे दिन शनिवार को खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिसूरीश्वरजी म.सा. की पावन निश्रा में व साधु-साध्वी भगवंत आदि ठाणा के पावन सानिध्य में कई धार्मिक अनुष्ठान के साथ कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। श्री विमलनाथ जैन संस्थान बाछड़ाऊ के अध्यक्ष प्रकाशचन्द मालू व संयोजक गौतमचन्द धारीवाल ने बताया कि श्री विमलनाथ जिनालय की अंजनशलाका प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव पांच दिवसीय पंचान्हिका महोत्सव के चोथे दिन शनिवार को प्रातः 09.00 बजे नवपद की पूजा का आयोजन, अंजनशलाका विधि विधान, देव-देवी का पूजन, बड़ी सांझी का कार्यक्रम विधिकारक अरूण भाई जैन मंदसौर व संगीतकार रितेश पंवार एण्ड पार्टी व अनिल सालेचा द्वारा भक्ति के माध्यम से किया गया। जिसमें पुरे दिन धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन हुए जिसमें पुरे भारतभर से पधारे सैकड़ों जैन धर्मावलम्बियों ने जमकर आनन्द लिया। शनिवार को महोत्सव के चैथे दिन प्रातः 10.00 बजे श्री विमलनाथ धर्मशाला से आचार्यश्री की पावन निश्रा में व साधु-साध्वीवृंद की पावन सानिध्य में श्री विमलनाथ भगवान के दीक्षा कल्याणक का वर्षीदान के वरघोड़े आयोजन किया गया। वरघोड़ा संयोजक मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि वरघोड़े की अग्रणी पंक्ति में रंगोली, जैन ध्वज वाले युवक, प्रतिष्ठा महोत्सव का बैनर, घोड़े, ऊंट, हाथी, गैर, खनक वाड़ी ढ़ोल पार्टी, चार सज्जे-धजे रथ, वर्षीदान की गाड़ी, शहनाई, परमात्मा का रथ, बैण्ड पार्टी, साधु-साध्वी भगवन्त, ढ़ोल पार्टी, कलशधारी, सैंकड़ों महिलाएं सहित जैन समुदाय के महिला-पुरूष उपस्थित रहे। वरघोड़े का बाछड़ाऊ नगर में जगह-जगह पर भव्य स्वागत पुष्प वर्षा के साथ हुआ। इसके बाद वरघोड़ा धर्मसभा स्थल हस्तिनापुर नगरी पहुंचे, जहां पर जैन संगीत सम्राट अनिल सालेचा की सुरो के माध्यम से राजगृही नगरी में दीक्षा कल्याणक का विधान का कार्यक्रम का भव्य आयोजन हुआ और प्रतिष्ठा सम्बन्धित चढावें बोले गये, जिसमें विमलनाथ भगवान की अमर ध्वजा का चढावा तुलसीदेवी करणमल हरनाथमल मालू परिवार बाछड़ाऊ, कलश का चढावा आसुलाल लक्ष्मणदास डोसी वकील परिवार चोहटन, मूलनायक परमात्मा को विराजमान का चढावा बाबुलाल रिखबदास संखलेचा परिवार बाछड़ाऊ ने लिया। राजगृही नगरी में धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए खरतरगच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिसूरीश्वरजी म.सा. ने कहा कि आज चहुं और खुशी का माहौल है परमात्मा का वरघोड़ा निकला जिसका सकल समाज साक्षी बना है। फाल्गुन कृष्ण दशमी के पावन दिवस पर विमलनाथ भगवान गादीनसीन होंगे और बाछड़ाऊ नगर के अध्याय में एक नया पन्ना जुड़ जाएगा। उन्होने कहा कि धर्म संस्कारों की जननी है। मन्दिर की ध्वजा दर्शन मात्र से ही बिगडे कार्य बन जाते है। बाछड़ाऊ जैसे ग्राम पंचायत मंे इस तरह का आयोजन अपने आप में अद्धभूत है। संस्थान के सचिव जगदीशचन्द संखलेचा ने बताया कि प्रतिष्ठा महोत्सव के चैथे दिन कई हस्तियों ने कार्यक्रमों में शिरकत की। जिसमें जैन श्री संघ बाड़मेर अध्यक्ष एडवोकेट अमृतलाल जैन, नाकोड़ा ट्रस्ट उपाध्यक्ष लूणकरण बोथरा, नाकोड़ा ट्रस्टी जगदीशचन्द छाजेड़ धोरीमना, समाजसेवी पारसमल धारीवाल, वीरचन्द वडेरा, भाजपा वरिष्ठ नेता रतनलाल बोहरा, रतनलाल संखलेचा, जगदीशचन्द बोथरा सहित कई मुख्य अतिथियों सहित गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की। स्वागत कक्ष में माईक संचालन विक्रम धारीवाल व अशोक बोहरा ने किया। शनिवार को श्री विमलनाथ युवा परिषद, महिला, बालिका परिषद धोरीमन्ना, केयुप शाखा, बाड़मेर, धोरीमना, राणीगांव, सहित कई संस्थाओं ने सेवाए दी।
 
आज रविवार को जिनालय की होगी प्राण प्रतिष्ठा-प्रतिष्ठा समिति के लालचन्द बोथरा व खेतमल वडेरा ने बताया कि रविवार को प्रातः 7.00 बजे शुभ मुहूर्त में माणक स्तंभारोपण-तोरण विधान, परमात्मा की प्रतिष्ठा ओम पुण्याहं पुण्याहं प्रियंताम प्रियंताम के साथ प्रभु प्रतिमा, देव-देवी प्रतिमाओं की शुभ प्रतिष्ठा के बाद विराजमान होंगे व दोपहर में शांति स्नात्र महापूजन, रात्रि में रितेश भाई एण्ड पार्टी द्वारा भव्य भक्ति संध्या का आयोजन होगा।
 


           

 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor