IMG-LOGO
Share:

रघुकुल मार्केट क्षेत्र में ट्रैफिक समस्या के समाधान हेतु किया गया निरीक्षण

IMG

फ़ोस्टा ने ट्रैफिक समाधान के लिए किया ठोस प्रयास, व्यापारियों को मिलेगी राहत

सूरत। रघुकुल टेक्सटाइल मार्केट के समीप खाड़ी से गरनाला की ओर जाने वाला मार्ग बंद होने के कारण व्यापारिक गतिविधियों और आवागमन में बाधा उत्पन्न हो रही थी। इस कारण क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या बनी हुई थी, जिससे व्यापारियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।

इस समस्या के समाधान हेतु ए.सी.पी. वी.पी. गामित के मार्गदर्शन में फोस्टा के ट्रैफिक कमेटी के चेयरमैन नीरज अग्रवाल एवं रघुकुल मार्केट प्रबंधन समिति के सदस्यों के साथ विशेष स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान ट्रैफिक की मौजूदा स्थिति का आकलन किया गया एवं संभावित समाधानों पर चर्चा की गई।

निरीक्षण के दौरान ए.सी.पी.बी.पी गामित ने आश्वस्त किया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने हेतु आवश्यक ट्रैफिक बल तैनात किया जाएगा। साथ ही, सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त प्रबंधन सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया गया, जिससे यातायात सुगम रहे और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो और व्यापारिक गतिविधियों में किसी प्रकार का विलम्ब और रुकावट न हो।

फोस्टा अध्यक्ष कैलाश हाकिम ने कहा कि मार्केट क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली किसी भी व्यापारिक विवाद टेक्सटाईल मार्केट या अन्य कपड़ा व्यापार से जुड़ी समस्या ट्रैफिक इत्यादि समस्याओं के समाधान हेतु फोस्ट्टा लगातार सक्रिय रूप से कार्यरत है।मार्केट क्षेत्र में किसी भी प्रकार की समस्या के समाधान हेतु व्यापारियों से अपील की कि वे सहयोगात्मक रूप से प्रशासन के साथ कार्य करें ताकि क्षेत्र में सुचारू व्यवस्था बनी रहे। 

 

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor