सूरत महानगर पालिका में आधार कार्ड में पत्नी के नाम के पीछे पति का नाम जोड़ने या उसमें सुधार कराने को लेकर नागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नियम के अनुसार, अब केवल फोटोयुक्त मैरिज सर्टिफिकेट या गजट की प्रति ही मान्य की जा रही है, जिससे कई दंपति मुश्किल में हैं।
आम आदमी पार्टी की वार्ड नंबर 5 की महिला कॉर्पोरेटर मनीषाबेन कुकड़िया ने इस समस्या को लेकर सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर को लिखित शिकायत दी है। उनका कहना है कि कई लोगों के पास पुराने समय में बनाए गए मैरिज सर्टिफिकेट हैं, जिनमें फोटो नहीं होता। ऐसे में आधार कार्ड में नाम जोड़ने या सुधार करवाने में दिक्कत आ रही है। दूसरी ओर, पालिका द्वारा जारी किए जा रहे नए फोटोयुक्त मैरिज सर्टिफिकेट मिलने में लंबा समय लग रहा है, जिससे लोग बार-बार चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि नगर निगम हर जोन और कार्यालय में विशेष सुविधा केंद्र स्थापित करे, जहां इच्छुक दंपति अपने पुराने मैरिज सर्टिफिकेट और आधार कार्ड के आधार पर नया फोटोयुक्त मैरिज सर्टिफिकेट बनवा सकें। इससे आधार कार्ड में पति का नाम जोड़ने की प्रक्रिया आसान होगी और लोगों को अनावश्यक परेशानी से बचाया जा सकेगा।