सूरत।रिंग रोड स्थित न्यू आदर्श टेक्सटाइल मार्केट के एक व्यापारी के साथ 2.60 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। तीन आरोपियों ने व्यापारी से साड़ियों का माल खरीदा, लेकिन भुगतान किए बिना फरार हो गए।
उधना क्षेत्र के रंभीधारा अपार्टमेंट निवासी अशोककुमार ईपरीसिंह मायके, जो न्यू आदर्श टेक्सटाइल मार्केट में "साईं टेक्सटाइल" नाम से व्यापार करते हैं, ने सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने सतीशभाई उर्फ शमीभाई ठडानी ,राधे श्याम एजेंसी के संचालक( ऑर्चिड ऐवंचरा,अडाजन), सुनीलकुमार भोलेनाथ रस्तोगी,नवरंग ट्रेडर्स के मालिक(पता-महावीर टेक्सटाइल मार्केट चांदनी चौक,नई सड़क दिल्ली)और राहुल मोहनलाल खेमचंदानी,गुरुकृपा क्रिएशन के मालिक,नीलकंठ अपार्टमेंट,राजवर्ड के सामने अडाजन) पर ठगी का आरोप लगाया है।
व्यापारी के अनुसार, आरोपियों ने 3 फरवरी 2020 से 14 मार्च 2020 के बीच 2,60,820 रुपये मूल्य की साड़ियों का माल खरीदा था और समय पर भुगतान करने का वादा किया था। लेकिन समय सीमा पूरी होने के बाद भी उन्होंने भुगतान नहीं किया और ठगी कर ली।
इस मामले में सलाबतपुरा पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।