आसान नहीं होते जिंदगी में निभाने इतने सारे किरदार,,,,,,,
कुछ पसंद के कुछ बिना पसंद के,
हर किरदार में मुस्कुराते रहना यार,,,,,,,
कुछ मन की इच्छाएं -कुछ दबी ख्वाहिशें -कुछ चाहतें करते जाना दरकिनार,,,,,,,,,
हम चलते रहते बस चलते रहते बनाकर खुद को औरों का हकदार,,,,,,,,
नाम, सुर्खियां ,वाहवाही बटोरने झेलते जाते अपने दिल पर वार,,,,,,,,,
सही गलत कुछ पता नहीं बस मान लेते इसी को जिंदगी का सार,,,,,,,,,
चलो, थोड़ा खुद को परखे खुद को पहचाने खुद को बना ले हम इतना दमदार,,,,,,,,
ना मारे मन को -समझे जीवन को
हर कसौटी के खरे हो कलाकार,,,,,,,,,
है जिंदगी खूबसूरत रंगमंच दोस्तों कहलाए हम उम्दा अदाकार,,,,,,,,,,,,
फिर परदा गिरे या उठे परवाह नहीं, बस याद रहे निभाया हर किरदार,,,,,,,,,
याद रहे निभाया हर किरदार।।।।
????????