कच्छ भुज।युगप्रधान शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमणजी ने बृहद कच्छ तेरापंथ श्रावक समाज के 500 व्यक्तियों के विशाल संघ द्वारा गुरुवर महाश्रमण चतुर्मास अर्जी पर मर्जी करवाते हुए कच्छ तथा सौराष्ट्र क्षेत्र में विस्तृत प्रवास तथा यात्रा करने की घोषणा करवाई। इस मौके पर गुजरात विधानसभा की अध्यक्षा श्रीमती निमाबेन आचार्य विशेष रूप से उपस्थित थे। पूज्य गुरुदेव द्वारा हुई इस विशेष कृपा से कच्छ भुज श्रावक समाज में अत्यंत हर्ष और उल्लास का वातावरण बना हुआ है, डॉक्टर मुनि श्री पुलकित कुमार जी के पावन सानिध्य में इसी उल्लास के अभिव्यक्ति तथा कृतज्ञता ज्ञापन का एक विशेष कार्यक्रम *गुरुवर कच्छ पदार्पण कृतज्ञता अर्पण* तेरापंथ भवन भुज में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुनि श्री द्वारा महामंत्रोच्चार से हुआ।मंगलाचरण कन्या मंडल की हस्ती कुबड़ियां ने किया। पूज्य प्रवर के प्रति कृतज्ञता अर्पित करते हुए तेरापंथी महासभा से शांति भाई जैन, भुज के वरिष्ठ श्रावक केके संघवी, तेरापंथ महिला मंडल मंत्री अस्मी बाबरिया, तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष आशीष बाबरिया, अणुव्रत समिति भुज के अध्यक्ष नरेंद्र मेहता तथा राजपालभाई मेहता ने आचार्य प्रवर के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की तथा भुज में चातुर्मास प्रवासित डॉ मुनि श्री पुलकित कुमारजी के प्रति विशेष आभार ज्ञापन करते हुए कहां मुनि श्री पुलकित कुमार जी के विशेष श्रम, प्रेरणा तथा मार्गदर्शन से हम कच्छवासी जागृत हुए और पूज्य प्रवर के श्रीचरणों में चतुर्मास अर्जी लेकर पहुंचे। अगर हम इस रूप में नहीं पहुंचते तो हमें यह सुअवसर प्राप्त करने का मौका नहीं मिलता। मुनि श्री ने हमारे विश्वास को जगाने का प्रयास किया है। तेरापंथी सभा भुज के अध्यक्ष वाडीलालभाई मेहता ने संपूर्ण समाज की तरफ से कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए कहां पूज्यप्रवर के मन में कच्छवासियों की श्रद्धा भक्ति की अमिट छाप हैं उसी का परिणाम है कि मात्र हम दो बार गुरुवर के चरणों में पहुंचे और गुरुदेव ने कच्छ पदार्पण की घोषणा कर दी। इसमे मुनि श्री पुलकित कुमारजी के प्रति भी हम विशेष आभार ज्ञापन करते हैं। मुनि श्री पुलकित कुमार जी ने इस अवसर पर फरमाया गुरुवर ने हमारे ऊपर इतना बड़ा विश्वास किया है उस पर हमें खरा उतरना है ,कच्छ पदार्पण को ऐतिहासिक प्रवास बनाना है। इसके लिए कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण सत्र चलेगा उस प्रशिक्षण सत्र में सब अपनी-अपनीक्षमता के अनुसार सहभागी बनने का प्रयास करेंगें। पूज्य गुरुदेव द्वारा कच्छ पदार्पण की घोषणा में कच्छ के कार्यकर्ताओं ने अच्छी जागरूकता का परिचय दिया एवं इसके लिए खूब मेहनत करके एक नई मिसाल कायम की है। वीणा देवेंद्र मेहता ने गुरुवर कच्छ पदार्पण गीत तथा मुनि आदित्य कुमारजी ने जागो श्रावकों गीतिका के द्वारा कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन तेरापंथ युवक परिषद के संगठनमंत्री आदर्श संघवी ने किया।