IMG-LOGO
Share:

आयकर पोर्टल वेबसाइट से आयकर भुगतान करने पर देना होगा सर्विस टैक्स व जीएसटी

IMG

यदि आप अगली बार नए आयकर पोर्टल वेबसाइट के माध्यम से अपने इनकम टैक्स का भुगतान करते हैं, तो आपको कुछ अतिरिक्त चार्ज भी देने होंगे। ध्यान रहे कि आप को नए आयकर पोर्टल वेबसाइट से कुछ चुनिंदा पेमेंट सिस्टम का उपयोग करने पर सुविधा शुल्क के साथ-साथ वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का भी भुगतान करना होगा। जैसे कि कुछ भुगतान विधियों का उपयोग करने पर यदि आप 30,000 रुपये के टैक्स का भुगतान करते हैं तो आपसे 300 रुपये का शुल्क लिया जा सकता है।

पेमेंट गेटवे पर लगेगा शुल्क
यदि आप ई-फाइलिंग आयकर वेबसाइट पर 'पेमेंट गेटवे' का उपयोग करते हैं और इससे आयकर का भुगतान करते हैं तो सुविधा शुल्क और जीएसटी वसूला जाएगा। यदि 'पेमेंट गेटवे' का उपयोग करके भुगतान किया जाता है, जो कि पांच भुगतान विकल्पों (इसके अलावा नेटबैंकिंग, डेबिट कार्ड, पे एट बैंक काउंटर और आरटीजीएस/एनईएफटी) में से एक है, तो भुगतान के कुछ तरीकों के लिए लेनदेन शुल्क लिया जाएगा।

नेटबैंकिंग और क्रेडिट कार्ड पर लगेगा शुल्क
जब आप 'लेन-देन शुल्क' पर क्लिक करेंगे तो एक टेबल दिखाई देगी। इस टेबल के अनुसार यूपीआई और डेबिट कार्ड से पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लगेगा। मगर नेटबैंकिंग और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पर चार्ज लगेगा। इनमें चार्ज के साथ 18 फीसदी जीएसटी भी लगेगा। क्रेडिट कार्ड के मामले में 0.85 फीसदी और जीएसटी लगेगा। नेटबैंकिंग के मामले में अलग अलग बैंकों के हिसाब से अधिकतम 12 रु और जीएसटी लगेगा।

 कितना लगेगा शुल्क
मान लीजिए आप 30,000 रुपये का आयकर देते हैं। इसे आप क्रेडिट कार्ड से चुकाते हैं, तो 30,000 रुपये पर 0.85% का सुविधा शुल्क लिया जाएगा, जो कि 255 रुपये होते हैं। अब इस पर जीएसटी भी लागू होगा, यानी 45.9 रुपये। इस तरह क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आयकर का भुगतान करने वाले व्यक्ति को 30,000 रुपये के साथ साथ 255 रुपये और 45.90 रुपये जीएसटी के देने होंगे। यानी कुल 30,300.90 रु देने होंगे। इस तरह 301 रुपये का अतिरिक्त चार्ज लगेगा होगा।

एनएसडीएल वेबसाइट पर नहीं लगेगा चार्ज
हालांकि, अगर एनएसडीएल वेबसाइट पर आयकर का भुगतान किया जाए तो कोई लेनदेन शुल्क नहीं लिया जाएगा। एनएसडीएल वेबसाइट किसी व्यक्ति को बिना किसी शुल्क के नेट बैंकिंग के ऑप्शन के जरिए ही आयकर का भुगतान करने की सुविधा देती है। यदि आप एचडीएफसी नेट बैंकिंग के माध्यम से आयकर का भुगतान करने के लिए ई-फाइलिंग पोर्टल का उपयोग करें तो जीएसटी के साथ 12 रुपये का सुविधा शुल्क लागू वसूला जाएगा।

अधिकृत बैंकों के नेट बैंकिंग का विकल्प
ई-फाइलिंग आयकर पोर्टल के मुताबिक यदि आप अधिकृत बैंकों के नेट बैंकिंग विकल्प का उपयोग करके टैक्स अदा करते हैं तो कोई लेनदेन शुल्क / शुल्क नहीं लिया जाएगा। मगर वर्तमान में, अधिकृत बैंक केवल तीन हैं। इनमें फेडरल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक और बैंक ऑफ इंडिया शामिल हैं। यदि आप इन 3 बैंकों के नेट बैंकिंग विकल्प का उपयोग करके आयकर का भुगतान करें, तो कोई लेनदेन शुल्क नहीं लिया जाएगा। ध्यान रहे कि ई-फाइलिंग पोर्टल पर डेबिट कार्ड के माध्यम से भुगतान करने की सुविधा अभी चालू नहीं है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor