चेन्नई।तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान मे तेरापंथ किशोर मंडल चेन्नई द्वारा मुनिश्री सुधाकरजी एवं मुनिश्री नरेशकुमारजी के सानिध्य मे आचार्य महाश्रमण तेरापंथ जैन पब्लिक स्कूल माधावरम में "क्विजोथोंन 2022" प्रश्नोत्तरी - रोचक कार्यक्रम का आयोजन किया गया l
इस कार्यक्रम में किशोरों ने जैन धर्म, तत्व ज्ञान, पच्चीस बोल, श्रावक प्रतिक्रमण, आचार्यश्री भिक्षु की जीवनी, आचार्यश्री जीतमलजी की जीवनी, तेरापंथ इतिहास, चेन्नई तेरापंथ इतिहास एवं धार्मिक गीतिकाओं से पूछे गए जिसके जवाब श्रावक-श्राविकाओं ने सजग रूप मैं दिए। मुनिश्री सुधाकरकुमारजी ने किशोरों के अनोखे प्रश्नों पर रिसर्च एवम कार्यशैली की प्रशंसा की एवं आगे ऐसे अनेक और बेहतर धार्मिक कार्यक्रम करने के लिए प्रेरणा दी और प्रोत्साहित भी किए।
इस कार्यक्रम के संयोजक श्री अनीश मर्लेचा एवं श्री अर्पित चोरडिया थे । कार्यक्रम का संचालन हर्ष गादिया एवं श अनीश मरलेचा ने किया।प्रभारी मुकेश आच्छा, सह प्रभारी आदित्य दुगड़, संयोजक संयम राय सोनी,सह संयोजक संयम सकलेचा एवं जयेश शियाल का सराहनीय सहयोग रहे। कार्यक्रम में तेयूप मंत्री संदीप मुथा एवं अनेक तेयूप चेन्नई के कई सदस्य उपस्तिथ थे।