IMG-LOGO
Share:

ओपन टॉक विद साध्वीश्री जी कार्यक्रम का आयोजन

IMG

चैन्नई।तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के तत्वावधान में तेरापंथ किशोर मंडल चेन्नई द्वारा तेरापंथ सभा भवन साहूकारपेट में *ओपन टॉक विद साध्वीश्री* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शनिवार रात्रिकालीन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में साध्वीश्री डॉ. मंगलप्रज्ञाजी ठाणा 6 का पावन सान्निध्य रहा।

कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण के साथ हुई तत्पश्चात प्रश्नों को पूछने का सिलसिला प्रारंभ हुआ। इतिहास, विज्ञान, जैन धर्म, तेरापंथ युवावर्ग, वर्तमान सामाजिक परिस्थिति आदि अनेक विषयों पर प्रश्नमंच का कार्यक्रम केंद्रित रहा। 
साध्वीश्री मंगलप्रज्ञाजी ने बहुत रोचक वह सटीक जवाब दिए जिससे सरल माध्यम से प्रर्शनार्थियों को समझ आया। 
कई साधु जीवन से संदर्भित प्रश्न भी पूछे गए जिनके उत्तर में साध्वीश्री जी ने रोचक अनुभव सुनाए। सहवर्तिनी साध्वियों ने प्रश्नों के उत्तर मनोरंजक तरीके से दिए। 

ऐसे ज्ञानवर्धक कार्यक्रम के संयोजक स्पेशल इन्वाइटी  तमन शियाल, ऋषभ सुखलेचा एवं सह संयोजक  जयेश शियाल ने बखूभी अपना दायित्व निभाया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी श्री मुकेश आच्छा, सह प्रभारी श्री आदित्य दुगड, संयोजक  संयम राय सोनी, सह संयोजक  संयम सकलेचा का सराहनीय सहयोग रहे, कार्यक्रम में तेयूप उपाध्यक्ष संतोष सेठिया , विशाल सुराणा मंत्री संदीप मुथा , कोषाध्यक्ष प्रतीक डागा एवं सभी संघीय संस्थाओ के पदाधिकारी गनमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।।

धन्यवाद ज्ञापन तेयूप कार्यसमिति सदस्य हिमांशु डूंगरवाल ने दिया।।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor