बैंगलोर।अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद् राजराजेश्वरी नगर ने जैनों के प्रमुख पर्व पर्युषण महापर्व के तीसरे दिन अभिनव सामायिक का आयोजन किया।शासनश्री साध्वीश्री शिवमालाजी आदि ठाणा-4 के सानिध्य में आयोजित अभिनव सामायिक कार्यक्रम में कुल 300 सामायिक हुई ।कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी संगीत सुधा के सदस्यों द्वारा गीतिका के संगान से हुई।तेयुप अध्यक्ष कौशल लोढ़ा ने श्रावक समाज का स्वागत करते हुए बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद की 355 शाखाएं पूरे देश व नेपाल मे प्रतिवर्ष पर्युषण महापर्व के दौरान अभिनव सामायिक का आयोजन करवाती है।साध्वीश्री अमित रेखाजी ने सर्वप्रथम त्रिपदी वंदना करवाई तत्पश्चात सामूहिक रूप से प्रत्याख्यान के क्रम में जाप योग,ध्यान योग, स्वाध्याय योग,त्रिपदी साधना आदि प्रयोगों से अभिनव सामायिक को पूर्ण रूप प्रदान दिया।साध्वीश्री शिवमालाजी ने अभिनव सामायिक अनुष्ठान में संभागी विशाल धर्म सभा को प्रेरणा प्रदान करते हुए कहा-भारत की अध्यात्म प्रधान परम्परा में सभी धर्मों का सार है संतुलित जीवन शैली।वह समता से प्राप्त होती है।उसका प्रयोगात्मक अनुष्ठान है सामायिक। सामायिक की साधना विशेष रूप से जैन परम्परा में है।सामायिक करने वाला 48 मिनट के लिए गृहस्थ जनित सभी प्रवृतियों से विरत हो जाता है। सामायिक करने वाला श्रावक आत्म दर्शन तक पहुँचता है क्योंकि सामायिक के कालमान में वह स्वाध्याय, जप एवं ध्यान साधना से शुभ भावों में रमण करता है तनाव मुक्त भी हो जाता है अपेक्षा है दिन भर समता भाव बना रहे। परिषद् मंत्री विपुल पितलिया ने बताया कि समाज में आध्यात्मिक विकास हेतु तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी के इंगित अनुसार हमारी संस्था समय समय पर ऐसे कार्य आगे भी करती रहेगी।अभातेयुप के राष्ट्रीय सामायिक सहप्रभारी श्री राकेश दक,तेरापंथ टाइम्स के कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी ने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर तेरापंथ सभा अध्यक्ष छतरसिंह सेठिया, ट्रस्ट अध्यक्ष मनोज डागा,अभातेयुप के राष्ट्रीय सामायिक सहप्रभारी राकेश दक,तेरापंथ टाइम्स के कार्यकारी संपादक दिनेश मरोठी,तेयुप पदाधिकारीगण, तेममं पदाधिकारीगण, एवं श्रावक समाज की अच्छी उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम के प्रायोजक गणेशमल कंचन देवी नाहर परिवार थे। कार्यक्रम का सफल संचालन सामायिक प्रभारी सौरभ चौरड़िया ने किया।यह जानकारी परिषद् के मीडिया प्रभारी देवेन्द्र नाहटा ने दी।