अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद सूरत द्वारा पर्युषण महापर्व के तीसरे दिवस अभिनव सामायिक का आयोजन।
अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के निर्देशन में तेरापंथ युवक परिषद सूरत द्वारा पर्युषण महापर्व के तीसरे दिवस अभिनव सामायिक का आयोजन मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी के सानिध्य में तेरापंथ भवन सिटी लाइट में आयोजित हुआ। तेरापंथ युवक परिषद पदाधिकारी गण एवं भजन मंडली द्वारा मंगलाचरण का सगांन किया गया। मुनि श्री अनंत कुमार जी द्वारा रोचक कहानियों एवं किस्सो द्वारा सामायिक का महत्व समझाया गया।मुनि श्री उदित कुमार जी स्वामी द्वारा अभिनव सामायिक का प्रयोग कराते हुए अ सि आ उ सा का जाप कराया।ध्यान का प्रयोग कराते हुए स्वास प्रेक्षा के साथ ध्यान का प्रयोग कराया। सामयिक का महत्व समझाया एवं निरंतर सामायिक करने से क्या लाभ होते हैं वह रोचक किस्से द्वारा समझाया एवं सभी श्रावको को अधिक से अधिक सामायिक करने की प्रेरणा दी।
आज की अभिनव सामायिक में तेरापंथ भवन महाप्रज्ञ सभागार में लगभग 4 हजार से अधिक श्रावक श्राविकाओं ने सामयिक की।अभिनव सामायिक में जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा सह ट्रस्टी अनिल बोथरा,सभा अध्यक्ष नरपत कोचर,सभा मंत्री अनुराग कोठारी,कोषाध्यक्ष प्रदीप बैद, तेरापंथ युवक परिषद अध्यक्ष अमित सेठिया, तेरापंथ महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती राखी बैद,अणुव्रत समिति ग्रेटर सूरत अध्यक्ष विजय कांत खटेड,मंत्री सुनील श्रीश्रीमाल के साथ पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों की अच्छी उपस्थिति रही।