सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-3 पर
ट्रैन के चार डिब्बों से गुजरने के बाद ट्रेन रुक गई,महिला को सिर में चोट लगी
नाश्ते के साथ ट्रेन में चढ़ने के दौरान ट्रेन चलने के दौरान महिला फिसल कर प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच गिर गई। चार बोगियों के गुजरने के बाद ट्रेन रुक गई और महिला की जान बच गई।ये घटना सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न.3 पर घटी।
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह 11-45 बजे सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर उस समय गंभीर हादसा हो गया जब राजस्थान से सूरत स्टेशन आने वाली ट्रेन आगे की यात्रा के लिए रवाना हुई उस समय एक गम्भीर घटना घटी ।एक 40 वर्षीय महिला यात्रा अपने बच्चों के लिए प्लेटफार्म से नाश्ता लेने गई थी। उस दौरान ट्रेन चलने लगी जब वह दौड़कर चलती ट्रैन में चढ़ने के प्रयास कर रही थी तव पैर फिसलने से ट्रेन व प्लेटफार्म के बीच फस गई।
यह नजारा देखकर बालमित्र की को-ऑर्डिनेटर व ग्रेटर अणुव्रत की मंजू भंसाली जैन समेत लोगो ने ट्रेन रुकवाने के लिए चिल्लाने से आखिर चार बोगी गुजरने के बाद ट्रेन रुकी।
फसी महिला को लोगों ने नीचे की दीवार की ओर स्थिर और शांत रहने के लिए मनाया। महिला को कुलियों द्वारा उस स्टेशन पर बाहर निकाला गया जहां लगभग 4 डिब्बे गुजरने के बाद ट्रेन रुकी थी। सौभाग्य से, महिला बच गई। हालांकि, उसे सिर में मामूली चोट के साथ सम्मीमेर अस्पताल ले जाया गया।