भारतवर्ष की आजादी के अमृत महोत्सव पर जैन तेरापंथ नगर, माधावरम्, चेन्नई में ध्वजारोहण किया गया। जेटीएन के अध्यक्ष श्री माणकचन्द रांका ने ध्वजारोहण किया एवं सभी का स्वागत किया। सभी ने राष्ट्रीय गान के साथ ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर मुनि श्री सुधाकरकुमारजी ने पधारकर मंगलपाठ सुनाया। मंत्री श्री मनीष मुथा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।