चेन्नई।तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई के तत्वाधान में श्रीमती मोहन बाई सोहनलाल डांगरा ज्ञानशाला ज्ञानार्थी संगीत रोलिंग शील्ड प्रतियोगिता का आयोजन साहुकारपेट तेरापंथ सभा भवन में साध्वी श्री डॉ मंगलप्रज्ञा जी ठाणा 6 के सानिध्य में किया गया।
संदीप पूनमिया द्वारा मंगलाचरण से कार्यक्रम की शुभ शुरुआत हुई।
तेयुप अध्यक्ष विकास कोठारी ने स्वागत स्वर प्रस्तुत किया और संभाग़ियो को अग्रिम बधाई एवम शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रायोजक विनोद कुमार, ललित कुमार, मनिष, नितेश, चयंक, नमन, हितांश डांगरा (चैनई-आमेट) परिवार का सम्मान तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष विकास कोठारी, मंत्री संदीप मुथा ने किया।
कार्यक्रम के दोनो निर्णायक राकेश परमार व श्रीमती दीपमाला भंडारी का सम्मान मनीष डांगरा, विकास कोठारी, संदीप मुथा, विशाल सुराणा दिलीप गेलड़ा ने किया।
कार्यक्रम में कुल 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया एवं विजेताओं के नाम इस प्रकार है प्रथम स्थान एवं रोलिंग शील्ड विजेता - प्रत्यूष श्रीश्रीमाल, द्वितीय स्थान - सुश्री मन्नत वेद मुथा, तृतीय स्थान - सुश्री पूर्वी बाँठिया सभी प्रतियोगियों का सम्मान किया गया।
साध्वी श्रीजी ने अपने मंगल उपधोन में सभी संभागीय को आगे बढ़ने एवम संघ सेवा करने की प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम का कुशल संचालन नवीन मुणोत ने किया। धन्यवाद ज्ञापन मंत्री संदीप मुथा ने दिया।