अध्यात्म की शक्ति जागरण के बताएं गुर
माधावरम। समाज क्रांति, राजनैतिक क्रांति इत्यादि अनेकों क्रांतियों में महत्वपूर्ण है अध्यात्म की क्रांति। उपरोक्त विचार जय समवसरण, जैन तेरापंथ नगर, माधावरम्, चेन्नई में तेरापंथ युवक परिषद् द्वारा आयोजित 'अध्यात्म की शक्ति' विषयक कार्यशाला में मुनि श्री सुधाकरकुमारजी ने कहें।
मुनि श्री ने कहा कि भारत में दो नाम प्रचलित है भौतिकवाद और आध्यात्मवाद। भोगवादी युग में विलासिता के साधन तो बढ़ रहे है, लेकिन साथ में *अध्यात्म की कमी के कारण तनाव, बिखराव बढ़ रहा है। भौतिकता की अंधी दौड़ में परिवार, निंद, स्नेह, शांति सब पिछे छुट रहे हैं। अर्थ के अंधानुकरण से पैसा बढ़ रहा है, पर प्रेम घट रहा है, मिट रहा है।*
*सम्पत्ति के साथ दे संस्कार और समय*
मुनिवृंद ने प्रेरणा देते हुए कहा कि *बच्चों को सम्पत्ति के साथ संस्कार और समय भी जरूर देने चाहिए।* जितनी हमारी नीव मजबूत होगी, भावी पीढ़ी संस्कारित होगी, उतना ही मकान मजबूत बनेंगा। अध्यात्म की शक्ति व्यक्ति को रुकने नहीं देती, झुकने नहीं देती, ठहरने नहीं देती, घबराने नहीं देती, वह तो निरन्तर आगे बढ़ने में सहायक बनती है, सफलता के शिखरों तक ले जाती है, ले जा सकती हैं।
*परिस्थितियों के दास नहीं, स्वामी बने*
मुनि श्री ने अध्यात्म की शक्ति के जागरण के लिए कहा कि हम परिस्थितियों के दास नहीं, जबकि स्वामी बने। *क्षमा की साधना से आनन्दित, प्रसन्नसित रहे।* अपने स्वभाव प्रबंधन (मूड मैनेजमेंट) के द्वारा हम दूसरों के रिमोट नहीं बने। प्रंशसा में फूले नहीं और अपमान में मुरजाएं नहीं। क्या ग्रहण करना है, क्या नहीं, उसका विवेक हो। नशे, जुएं की लत में नहीं पड़े, ये आदतें स्वयं अपना तो जीवन खराब करती ही है, परिवार को भी ह्रास की ओर ले जाती है, ले जा सकती है। हम भौतिकता की चकाचौंध में सोर्टकट रास्तों को नहीं अपनायें, वे रास्ते गर्त में ले जाने वाले होते है। *हम उपभोक्तावाद के संस्कारों को भगायें और उपयोगवाद के संस्कारों को जगाएं।* अध्यात्म से हमारा व्यवहार उन्नत बनता है, विचार उच्च बनते है, विनम्रता का विकास होता है, समाज में प्रिय बनते है, देश के मजबूत पिलर होते है।
मुनि श्री नरेशकुमारजी ने समीक्षात्मक गीत का संगान किया। ट्रस्ट बोर्ड के प्रबंध न्यासी घीसूलालजी बोहरा ने अपने विचार व्यक्त किए। मंगलाचरण नवीन बोहरा ने, स्वागत भाषण तेयुप अध्यक्ष विकास कोठारी ने, आभार ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक ललित सुराणा ने और संचालन आनन्द बोथरा ने किया।
*मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर का अनावरण*
कार्यक्रम के बाद पधारें केन्द्रीय पशुपालन एवं सूचना प्रचारण मंत्री डॉ श्री एल मुरगन ने मुनि श्री से समसामयिक विषयों पर चर्चा परिचर्चा की। इस अवसर पर तेयुप और श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ माधावरम् ट्रस्ट द्वारा उनका अभिनन्दन किया गया। आगामी 17 सितंबर को आयोजित *मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव के बैनर* का अनावरण किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद् के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भरत मरलेचा के साथ तेरापंथ युवक परिषद चेन्नई की पूरी टीम उपस्थित थी।