सूरत।सूरत के सिटी लाइट क्षेत्र में स्थित बनियान ग्रीनवे उद्यान की बदहाल स्थिति को लेकर अन्य भाषा भाषी सेल कांग्रेस के संयोजक ओमप्रकाश गोयल की ओर से सूरत महानगर पालिका, अठवा ज़ोन के कार्यपालक अभियंता और आरोग्य अधिकारी को आवेदन पत्र सौंपा गया।
इस दौरान गुजरात प्रदेश प्रोटोकॉल मंत्री अशोक कोठारी, सूरत शहर कांग्रेस समिति के खजांची बलवंत जैन, महामंत्री शिवा राजपूत, अन्य भाषा भाषी सेल के माणक वैष्णव, अजीत गामीत, मनोज फलोदिया, धर्मचंद जैन, विनीत जैन, गणेश बडगूजर और उत्कर्ष गोयल मौजूद रहे।
ज्ञापन में मांग की गई कि उद्यान में गंदगी, टूटी हुई कसरत की मशीनें, स्ट्रीट लाइटों की कमी, शराब की बोतलों की मौजूदगी और आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या जैसी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए।
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि सूरत के सभी वार्डों में जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए पार्टी अग्रसर रहेगी।