IMG-LOGO
Share:

यार्न व्यापारी के साथ में 5.16 करोड़ की ठगी: पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज

IMG

सूरत।सूरत के अठवालाइन्स पुलिस स्टेशन में एक बड़ा धोखाधड़ी के मामला सामना आया है। सूरत के व्यापारी धर्मेश ठाकोरदास जरीवाला (उम्र 47, निवासी सत्यनगर, जीवनज्योत सिनेमा के पास, उधना) ने तुलसी कॉर्पोरेशन के मालिक और उनके पुत्र पर 5.16 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।
शिकायत के अनुसार, तुलसी कॉर्पोरेशन के मालिक राजेन्द्रकुमार तुलसीदास लुंगीवाला और उनके पुत्र अभिषेक राजेन्द्रकुमार लुंगीवाला ने वर्ष 2018 से 2021 के बीच फरियादी के साथ व्यापारिक संबंध स्थापित किए। आरोपियों ने यार्न (धागा) के बड़े-बड़े ऑर्डर दिए और प्रारंभ में भुगतान समय पर करके विश्वास जीत लिया। इसके बाद लगातार बड़े ऑर्डर देकर 5,16,32,239 रुपये का माल उधारी में ले लिया।

जब फरियादी ने भुगतान के लिए बार-बार मांग की, तो आरोपियों ने उन्हें टालमटोल करना शुरू कर दिया। जब दबाव बढ़ा तो आरोपियों ने ना केवल गाली-गलौच की बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी।
फरियादी धर्मेश जरीवाला ने इस पूरे मामले की शिकायत अठवालाइन्स पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आईपीसी की धारा 409,420, 504,506(2) और 114 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

अठवालाइन्स पुलिस स्टेशन के प्रभारी अधिकारी पी.आर. ठाकोर (सगरामपुरा चौकी) ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देगी।
फरियादी धर्मेश जरीवाला ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने व्यापारिक विश्वासघात करते हुए उनका 5.16 करोड़ रुपये का माल गबन किया और अब जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले में तेजी से कार्रवाई कर रही है और जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है।

Leave a Comment

Latest Articles

विद्रोही आवाज़
hello विद्रोही आवाज़

Slot Gacor

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Pulsa

Slot Deposit Pulsa Tanpa Potongan

Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Situs Slot Gacor

Login Slot

Situs Slot Gacor