सूरत। भेस्तान स्थित यूनाइटेड पेट्रोफेयर कंपनी के साथ दुबई के व्यापारी ने 1.30 करोड़ रुपये की ठगी की। व्यापारी ने पहले कंपनी से विश्वास जीतकर उधार में माल खरीदा और समय पर भुगतान किया, लेकिन बाद में बड़ी रकम का भुगतान नहीं किया।
भेस्तान नवीन फ्लोरिंग कंपनी के पास, इलाक्षी कंपाउंड में स्थित यूनाइटेड पेट्रोफेयर कंपनी के डायरेक्टर हेमंत ठाकरदास ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। यह कंपनी भारत समेत विदेशों में केमिकल का व्यापार करती है।
साल 2022 में हेमंत भाई अपने मित्र श्रेयस मोरे के साथ दुबई गए थे। वहां श्रेयस के माध्यम से उनकी मुलाकात दुबई के व्यापारी श्रीधर मूर्ति एस. शंकरप्पा से हुई। श्रीधर दुबई में "मेक इंटरनेशनल एफ.जे.ई" और बेंगलुरु में "मेक इंटरनेशनल लुब्रिक" नाम से केमिकल का व्यापार करते हैं।
मई 2022 में श्रीधर ने हेमंत भाई से फोन पर संपर्क कर लुब्रिकेंट और एडिटिव केमिकल खरीदने की इच्छा जताई। हेमंत भाई ने भुगतान के संबंध में बात की तो श्रीधर ने 15 से 30 दिनों के भीतर भुगतान करने का आश्वासन दिया। इस भरोसे पर 3 मई 2022 को हेमंत भाई ने हजीरा पोर्ट से दुबई के जबेल अली पोर्ट पर माल भिजवा दिया, जिसका भुगतान श्रीधर ने समय पर कर दिया।
इसके बाद श्रीधर शंकरप्पा दो बार सूरत आकर यूनाइटेड पेट्रोफेयर कंपनी के प्लांट का दौरा भी कर चुके थे। उन्होंने हेमंत भाई से जल्द ही दुबई के अलावा अन्य देशों में केमिकल कंपनी शुरू करने की योजना साझा की।
विश्वास जीतने के बाद 23 मई 2022 से 27 दिसंबर 2022 के बीच श्रीधर ने करीब 3 करोड़ रुपये का केमिकल खरीदा और समय पर भुगतान भी किया। लेकिन फरवरी 2023 से मार्च 2023 के बीच 1,33,10,781 रुपये का केमिकल लेने के बाद भुगतान करने से बचते रहे।
जब हेमंत भाई ने बार-बार भुगतान के लिए अनुरोध किया तो श्रीधर बहाने बनाकर समय टालते रहे। आखिरकार ठगी का एहसास होने पर हेमंत भाई ने सूरत क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।