चेन्नई। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के तत्वावधान में तेरापंथ महिला मंडल चेन्नई द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में नारीत्व का उत्सव - स्वर धारा (कवि सम्मेलन) एवं प्रेरणा सम्मान समारोह का आयोजन तेरापंथ भवन, साहूकारपेट में किया गया।
कार्यक्रम में श्रीमती सुनीता यशपाल गोलेछा को उनकी साहित्यिक एवं व्यवसायिक उपलब्धियों के लिए प्रेरणा सम्मान -2024-25 से सम्मानित किया गया। महिला मंडल पदाधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
कवि सम्मेलन में आकांक्षा बरनवाल, सरिता 'सरगम', मोहिनी चौरडिया, वनिता पगारिया, डॉ. मंजु रुस्तगी, पमिता खीचा, शिल्पा जैन, ज्योति मेहता, दिव्या दिवेदी सहित कई कवयित्रियों ने अपनी शानदार कविताओं से सभा को मंत्रमुग्ध किया।
कार्यक्रम में तेरापंथ ट्रस्ट प्रबंध न्यासी विमल चिप्पड़, तेयुप अध्यक्ष संदीप मुथा, अणुव्रत समिति मंत्री स्वरूपचंद दाँती, जैन महिला महासंघ अध्यक्षा कमला मेहता सहित सैकड़ों महिलाएं और गणमान्यजन उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ज्ञापन हेमलता नाहर ने किया।
- समाचार सम्प्रेषक : स्वरूपचंद दाँती