सूरत।श्री श्याम सेवा परिवार द्वारा बाबा श्याम के सतरंगी फाल्गुन महोत्सव 2025 के उपलक्ष में भव्य श्री श्याम निशान ध्वज पदयात्रा का आयोजन किया गया। स्टार परिवार के राजेश भारूका ने जानकारी देते हुए बताया कि निशान ध्वज पदयात्रा 9 मार्च रविवार 2025 को सुबह 7.15 बजे टेनिस कोर्ट स्टार गैलेक्सी वेसु से श्री श्याम मंदिर सूरतधाम में जाकर बाबा श्याम के श्री चरणों में 225 निशान ध्वज अर्पण किए।इस निशान ध्वज पदयात्रा मे भव्य राधा कृष्ण की झांकी ,इत्र फुवार, पुष्प वर्षा,बैंड बाजा डीजे की धुन पर बाबा श्याम की फाल्गुनी धमाल पर झूमते हुए श्याम भक्तों ने निशान अर्पण किए।निशान अर्पण करने के पश्चात शाम को 5 बजे से भव्य श्याम भजन संध्या का आयोजन टेनिस कोर्ट स्टार गैलेक्सी में आयोजित की गई। जिसमें बाबा श्याम का अलौकिक शृंगार, ज्योत छप्पन भोग एवं महाप्रसाद श्याम प्रभु को अर्पण किया गया। भजन कलाकारों ने एक से बढ़कर एक बाबा श्याम के भजनों से प्रभु को रिझाया। भजन गायक कार सत्तू जी राधे राधे एवं अर्चना अग्रवाल ने भजनों की प्रस्तुति दी।इस अवसर पर श्री श्याम सेवा परिवार के राजेश भारूका,शंकरलाल गोयल, सुमीत बंसल,जुगल किशोर अग्रवाल,पवन पौदार,अश्विन अग्रवाल,श्रवण, पंसारी, विष्णु अग्रवाल, गौरीशंकर तिबरा, ललित सराफ सहित अन्य श्याम भक्त उपस्थित रहे।