सूरत।श्री दिगम्बर जैन समाज पर्वत पाटिया द्वारा मोक्ष सप्तमी के उपलक्ष में 3 अगस्त को आदिनाथ से महुवा पार्श्वनाथ तक 19 वी विशाल पद यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।समाज के अनूप जैन ने बताया कि पदयात्रा
आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर पर्वत पाटिया से आदिनाथ भगवान के जयकारो के साथ सुबह 7 बजे प्रस्थान कर नेचर वेली, सारोली ,मगनवादी,कड़ोदरा चार रास्ता,प्रज्ञासागर संत निवास बारडोली एवं उपाधयाय ज्ञान सागर संत निवास स्थान पर ठहराव करते हुए 3 अगस्त रात्रि महुवा पहुंच कर रात्रि विश्राम करेगी 4 अगस्त को सुबह महा मस्तकाभिषेक एवं सामूहिक पूजा के बाद पारसनाथ भगवान को निर्वाण लड़डु चढ़ाया जायेगा। उसके बाद स्वामीवात्सल्य होगा एवं शाम बस से वापस सूरत के लिए प्रस्थान करेंगे।