नोखा के जसरासर में पारीक भवन में भव्य स्वागत
नोखा। नोखा निवासी एवं सूरत प्रवासी सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश पारीक को विप्र सेना के गुजरात प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर गांव जसरासर (नोखा) और सूरत में समस्त ब्राह्मण समाज में हर्ष की लहर दौड़ गई।
मंगलवार को नोखा के पारीक भवन, जसरासर में विप्र समाज की ओर से कैलाश पारीक का माला, साफा और शॉल ओढ़ाकर भव्य स्वागत किया गया।
इस सम्मान समारोह में कई प्रतिष्ठित समाजसेवी उपस्थित रहे, जिनमें प्रमुख रूप से भंवरलाल जोशी, छगनलाल तिवारी, महेशचंद्र त्रिपाठी, राधाकृष्ण पुरोहित, अर्जुनराम तिवारी, बजरंगलाल तिवारी, ईश्वरचंद मास्टर, घासीराम बोहरा, शिवशंकर तिवारी, सत्यनारायण तिवारी, हनुमानप्रसाद तिवारी, नागरमल त्रिपाठी, मनीराम तिवारी, रामजीवन तिवारी सहित समस्त विप्र समाज के गणमान्यजन उपस्थित थे।
इस अवसर पर कैलाश पारीक ने अपने शीर्ष मंडल का आभार व्यक्त करते हुए समाज की एकता और भाईचारे को मजबूत करने का संदेश दिया।