सूरत।सूरत नगर निगम के वार्ड क्रमांक 18 (पिछड़ा वर्ग सीट लिंबायत-पर्वत-कुंभारिया) में रविवार को हुए उपचुनाव की मतगणना आज मंगलवार को गोडादरा स्थित महर्षि आस्तिक सार्वजनिक हाई स्कूल में हुई। रविवार को इस उपचुनाव में कुल 33,332 मतदाताओं ने 93 मतदान केन्द्रों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया था।
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सौरभ पारधी के मार्गदर्शन में मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ। वार्ड क्रमांक 18 के चुनाव अधिकारी डी.डी. शाह की देखरेख में मतगणना सुबह 9 बजे शुरू हुई और सातवें राउंड में 10:15 बजे समाप्त हुई।
जिसमें भाजपा प्रत्याशी जीतूभाई काछड को सबसे अधिक 17,359 वोट मिले। दूसरे स्थान पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार संजय रामाधार रामानंदी 10,273 वोटों के साथ और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सूरज वल्लभभाई अहीर 1,917 वोटों के साथ रहे। जबकि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी के उम्मीदवार अब्दुल रजाक वजीरशाह शाह को 2,618 वोट मिले। निर्दलीय उम्मीदवार अरविंद कुमार वल्लभभाई मिस्त्री को 416 वोट मिले जबकि निर्दलीय उम्मीदवार एजाज अब्दुल रहीम घराना को 185 वोट मिले। इसके अलावा नोटा में 564 वोट दर्ज किये गये।
सात राउंड की मतगणना के बाद भाजपा उम्मीदवार जीतूभाई काछड को 7,086 मतों के साथ विजयी घोषित किया गया।