भरूच - प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के 6000 किसानों से प्रशासन ने 5.47 करोड़ की वसूली कर ली है। 383 लाभार्थी किसानों ने खुद को योजना से अपात्र बता कर 37.92 लाख रुपये पहले ही लौटा दिए हैं।
गुजरात सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों की आयकर विभाग के माध्यम से केवाईसी की जांच की जा रही है। आयकर विभाग के अनुसार जो आयकर दाता आयकर प्रदाता होते हुए भी सम्मान निधि का लाभ ले रहे हैं। उनकी सूचना सरकार को दी गई थी। जिसके आधार पर किसान सम्मान निधि की वसूली के नोटिस जारी किए गए थे। गुजरात के भरूच जिले में 1.86 लाख किसान ने किसान सम्मान निधि के तहत पंजीकरण कराया था। इन्हें तीन किस्तों का भुगतान किया जा चुका था। सालाना 111 करोड रुपए का भुगतान केवल भरूच जिले के किसानों को हो रहा था। अब किसानों से वसूली की नोटिस जारी होने से किसानों में रोष है।