सूरत।खरतरगच्छिय साध्वी अभ्युदया श्री महाराज साहब आदि साध्वी वृंद के सानिध्य में रविवार को गिरनार महातीर्थ भाव यात्रा का आयोजन गोपीपुरा सुभाष चौक ओसवाल मोहल्ला स्थित शीतलवाडी खरतरगच्छ जैन उपाश्रय में किया गया। सुबह 10:00 बजे मंगलाचरण से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इससे पूर्व भाव यात्रा के लाभार्थी बाबूलाल मिश्रीमल छाजेड़ परिवार सकळ संघ के साथ संगीत की धुन पर नाचते झूमते सिर पर पूजन सामग्री लिए शीतलवादी उपाश्रय पहुंचे। संघ द्वारा उनका स्वागत किया गया भाव यात्रा में साध्वी स्वर्णोदया ने अपने प्रवचन में गिरनार तीर्थ की महिमा का बखान करते हुये कहा कि श्री कृष्ण महाराजा के चचेरे भाई नेमिनाथ भगवान इसी गिरनार तीर्थ पर मोक्षगामी हुवे थे।वर्तमान में जो नेमीनाथ भगवान की प्रतिमा विराजमान है वह करीब 84000 वर्ष पूर्व देव द्वारा प्रतिष्टित की हुई है। इसके अलावा भी कई भगवान के कल्याणक इसी गिरनार तीर्थ पर हुए हैं। कार्यक्रम के बीच नेमीनाथ भगवान के जयकारे लगते रहे।इस दौरान बालिकाओं द्वारा नृत्य नाटिका ऐवं गीत की प्रस्तुति दी गयी ।दिनांक 7 अगस्त को सर्वतोभद्र महापूजन एवं 14 अगस्त को भक्ताम्बर महापूजन रखा गया है।