सूरत। अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देशन में, पर्वत पाटिया तेरापंथ महिला मंडल और सिद्धार्थ फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आचार्य महाश्रमण फिजियोथैरेपी सेंटर के 4 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में त्रिदिवसीय फ्री चेकअप कैंप आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी श्री जिन प्रभा जी ठाणा-5 की प्रेरणा से साध्वी जितेंद्र प्रभा जी और साध्वी काम्य यशा जी के मंगल पाठ एवं नमस्कार महामंत्र के साथ हुआ। महिला मंडल की बहनों ने प्रेरणा गीत प्रस्तुत कर मंगलाचरण किया।
महिला मंडल अध्यक्ष डॉ. रंजना कोठारी ने डॉक्टर्स और अतिथियों का स्वागत करते हुए फिजियोथैरेपी सेंटर की शुरुआत और विकास के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 2021 में स्थापित इस सेंटर में अब सभी अत्याधुनिक फिजियोथैरेपी मशीनें उपलब्ध हैं और रोज़ाना 40-50 मरीज सेवा का लाभ उठा रहे हैं।
मुख्य अतिथि सूरत महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष रीटा परमार ने इस उपलब्धि के लिए महिला मंडल और सिद्धार्थ फाउंडेशन को बधाई दी। उन्होंने सेंटर के सुंदर प्रबंधन और सेवा कार्यों की सराहना करते हुए इसके और अधिक प्रगति की शुभकामना व्यक्त की।
कार्यक्रम में सिद्धार्थ स्कूल की शिक्षिकाओं ने सेंटर के चार साल के सफर को गीतिका के माध्यम से प्रस्तुत किया। पूर्व अध्यक्ष मनोज गंग ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि कुसुम बोथरा के अध्यक्षीय कार्यकाल में इस सेंटर की नींव रखी गई थी और भविष्य में इसे और ऊंचाइयां मिलेंगी। सभा अध्यक्ष गौतम ढेलडिया ने भी अपनी भावना व्यक्त की।
कार्यक्रम में फुट रिलीफ मसाज, ब्लड प्रेशर और शुगर जांच की नई मशीनों का उद्घाटन मुख्य अतिथि रीटा परमार और सिद्धार्थ फाउंडेशन के ट्रस्टी संजय कोठारी द्वारा किया गया।
ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मुकेश नकुल और फिजियोथैरेपी सेंटर की डॉ.ममता,डॉ.दिव्या,डॉ. चेतना और डॉ. रेणु ने विशेष सेवाएं दीं। सिद्धार्थ फाउंडेशन के सहयोगी अब्दुल सर, गुड्डू भैया और मासी का दुपट्टा एवं मोमेंटो से सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन सुनीता पारख ने किया और सुमित्रा श्याम सुखा ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष रवि मालू, प्रदीप पुगलिया, महिला मंडल की पदाधिकारीगण और कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे।
द्वितीय दिवस में गवर्नमेंट कॉलेज की सीनियर लेक्चरार धवनीथ शाह की मुलाकात रहेगी।
इस आयोजन ने फिजियोथैरेपी सेंटर के चार साल की सफलता को समाजसेवा और सहयोग के नए आयाम दिए।