मदुरै।मदुरै में श्री मीनाक्षी गौशाला ट्रस्ट और मदुरै नार्थ इंडियन वेलफेयर एसोसिएशन ने गौशाला का 14वां स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि अन्नामलाई और चंद्रशेखर ने प्रवासियों द्वारा गौशाला और मूक पशुओं की सेवा को धर्म का रूप बताते हुए उनके सामाजिक कार्यों की सराहना की।
कार्यक्रम की शुरुआत गणपति हवन और गौमाता की पूजा-अर्चना से हुई। इसके बाद मनोरंजन, समूह मिलन और आम सभा का आयोजन हुआ, जहां पारसमल मुथा ने गौशाला की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने गौसेवा योजनाओं में भागीदारी के लिए प्रेरित किया। हर रविवार सेवा देने वाले गोभक्तों और दानदाताओं का सम्मान किया गया।
हजारों लोगों ने अपने परिवार सहित भाग लिया और गौमाता को हरा चारा, चोकर व गुड़ खिलाया। समारोह के दौरान महाप्रसाद का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान देने वाले कार्यकर्ताओं का सम्मान हुआ।
गौशाला कमेटी के पवनकुमार बंसल, हुकुमसिंह दहिया, मोहनलाल चौधरी, सुरेशकुमार गुप्ता, किशोर पटेल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन मोहनलाल चौधरी ने किया और धन्यवाद ज्ञापन राजेंद्र चौपड़ा ने दिया।